क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आयी है। जानकारी मुताबिक जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कालिया कॉलोनी के सामने एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और दो व्यक्ति शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ। रोड साइड पर खड़ी एक पराली से भरी ट्रॉली के पीछे से उक्त कार जाकर टकरा गई। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर थाना-1 की पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।