क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात के गोराया थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
गोराया पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरप्रीत इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन उसने गाड़ी भगा दी और पुलिस पर दो गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जो उसके पैर में लगी।
पुलिस के अनुसार गोपी पर नशा तस्करी और मारपीट सहित पांच केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने उसके पास से .32 बोर का पिस्तौल और एक गाड़ी बरामद की है।

