पंजाब पुलिस के ASI अमर सिंह की रविवार सुबह अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे बर्मला चेक पोस्ट (रोपड़) पर हुई, जहां ASI अमर सिंह ड्यूटी पर तैनात थे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह अपनी सरकारी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई और सिर में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
नंगल के DSP हरकिरत सिंह ने बताया कि यह एक्सीडेंटल फायरिंग का मामला प्रतीत होता है। घटना के समय एएसआई ड्यूटी पॉइंट पर अकेले थे। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।

