पंजाब: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरप्रीत कौर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, रूटीन नाकाबंदी और फील्ड निगरानी के दौरान मोहकमपुरा के कृष्णा नगर स्थित सिल्वर स्टोन स्कूल के पास एक महिला संदिग्ध हालत में भागने की कोशिश कर रही थी। जांच में उसके पास से 6 पैकेट हेरोइन मिले। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि हरप्रीत कौर के साथ मुस्कान और नीरज शर्मा भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं।
जांच में सामने आया कि मुस्कान और नीरज भाई-बहन हैं, जबकि हरप्रीत कौर उनकी भाभी है। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क पाकिस्तान स्थित हैंडलरों द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो खेपों की सप्लाई और आगे पहुंचाने के निर्देश देते थे।

