क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कपूरथला जिले की सदर पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात जग्गा फुकीवाल एक्सटॉर्शन गैंग के मुख्य हथियार सप्लायर अमनदीप सिंह उर्फ अमन (निवासी कपूरथला) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कई देसी पिस्तौलें बरामद हुईं।
अमनदीप गैंग को फायरिंग और जबरन वसूली के लिए हथियार उपलब्ध कराता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दो पिस्तौलें अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दी थीं। पुलिस ने छापेमारी कर लवप्रीत को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से 32 बोर व 315 बोर की देसी पिस्तौलें तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
अमनदीप के घर की तलाशी में जमीन में दबाई गईं 3 और देसी पिस्तौलें मिलीं। कुल मिलाकर 9 अवैध पिस्तौलें बरामद की गईं। थाना सदर कपूरथला में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

