पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार तड़के एक पूर्व फौजी द्वारा की गई दोहरी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पूर्व फौजी और वर्तमान में जेल विभाग में तैनात गुरप्रीत सिंह ने अपनी AK-47 राइफल से अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात खुथी गांव में रात करीब 3 बजे हुई, जब वह अपनी सास के घर पहुंचा जहाँ उसकी पत्नी रह रही थी।
परिजनों के मुताबिक, गुरप्रीत लंबे समय से पत्नी को परेशान करता था और कई बार धमकियां भी दे चुका था। हत्या के बाद वह सात नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टर में जाकर छिप गया। सूचना मिलते ही SSP आदित्य कुमार और पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर उसे सरेंडर कराने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बार-बार कह रहा था कि वह ‘मीडिया के सामने आत्मसमर्पण’ करेगा, लेकिन अंत में उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

