क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब के पुलिस थानों में हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन को अंजाम दिया। सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।
पंजाब पुलिस लगातार उक्त हमलावरों की तलाश में जुटी थी, जिनकी लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। सोमवार तड़के पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों की घेराबंदी की। दोनों तरफ से गोलियों चली। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सी.एच.सी. पूरनपुर में भर्ती करवाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में 2 सिपाही भी घायल हुए हैं।