क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मोहाली में पंजाबी गायकों प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा के बीच रोड रेज के बाद झगड़ा हो गया, जो फायरिंग तक पहुंच गया। घटना 25 अक्टूबर की रात फेज़-11 स्थित बेस्टेक मॉल के पास हुई। बताया जा रहा है कि प्रताप रंधावा अपने परिवार के साथ मर्सिडीज कार में फिल्म देखकर लौट रहे थे, तभी सड़क पार कर रहे प्रिंस रंधावा से कार टकरा गई। दोनों के बीच बहस बढ़ी और अपने-अपने साथियों को बुला लिया गया। इस दौरान प्रिंस रंधावा पर फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने वीडियो और बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी-2 हरमिसरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।

Posted inPunjab
