क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास शनिवार सुबह अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) की AC बोगी नंबर 19 में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है।
आग लगते ही एक यात्री ने इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन रोकी, जिससे सभी यात्री समय रहते बाहर निकल सके। इस दौरान अफरातफरी में कई लोगों को हल्की चोटें आईं, एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है।
रेलवे, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल गई, जबकि 18 नंबर बोगी को आंशिक नुकसान हुआ। जली बोगी को अलग कर ट्रेन को तीन घंटे बाद अंबाला के लिए रवाना किया गया।
घटना के चलते अमृतसर शताब्दी, गुरुमुखी सुपरफास्ट, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, और जालंधर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की जांच के आदेश दिए। रेलवे के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

