क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: SHO भूषण कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। पहले से रेप पीड़िता की मां को थाने में अकेले बुलाने के आरोप में सस्पेंड SHO पर अब दो और महिलाओं ने अश्लील हरकतों के आरोप लगाए हैं। दोनों पीड़िताओं ने पंजाब महिला कमीशन को SHO की बातचीत की रिकॉर्डिंग सौंपी है।
एक पीड़िता ने बताया कि SHO फोन पर अश्लील बातें करता था और सार्वजनिक जगह पर गले लगाने की कोशिश की। दूसरी ने कहा कि परिवार के बताने के बावजूद कि वह विदेश चली गई है, SHO लगातार परेशान करता रहा।
पंजाब महिला कमीशन की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने पुष्टि की कि दोनों महिलाएं उनसे मिलीं हैं। उन्होंने कहा, “वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिकॉर्डिंग में बेहद भद्दी भाषा है। थाने के CCTV फुटेज मंगवाए गए हैं।”