तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान से हो रही नशा तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। थाना खालड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव डल के खेतों से पुलिस ने एक ड्रोन बरामद किया है। इस ड्रोन के साथ 506 ग्राम अफीम भी मिली है। पुलिस ने इस मामले में थाना खालड़ा में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बरामद ड्रोन को तकनीकी और फोरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि किसी अन्य नशा खेप या तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार, गांव डल निवासी रंजीत सिंह ने अपने खेत में एक ड्रोन गिरा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ड्रोन से बंधे एक पैकेट में लगभग आधा किलो अफीम पाई गई।
प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप किसके लिए भेजी गई थी और इसे कहां पहुंचाना था।