पंजाब की लुधियाना सेंट्रल जेल में नशा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और दो हवालातियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने LED लाइट की बॉडी में डबल टेप लगाकर नशीला पदार्थ छिपाया था।
DSP सिक्योरिटी जगजीत सिंह ने अचानक जेल का निरीक्षण किया, जिसके दौरान LED के पास से 84 ग्राम भूरे रंग का नशीला पदार्थ, 121 ग्राम काले रंग का नशीला पदार्थ और 10 मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में खुलासा हुआ कि यह सामान हवालाती फिरोजदीन और दीपक का था, जिसे असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट की मदद से जेल में लाया गया था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।