जालंधर के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिटनेस जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, घुमन के कंधे में फ्रेक्चर हुआ था, जिसके इलाज और ऑपरेशन के लिए वे अमृतसर गए हुए थे। इलाज के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। घुम्मन की उम्र करीब 40 साल थी। वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टर थे। घुम्मन बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके थे। वह मिस्टर इंडिया भी रह चुके थे।

Posted inJalandhar