क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल ; महानगर जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आयी है। जहां देर रात 8 से 10 चोरो ने ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। जानकारी मुताबिक चोर गदईपुर में अमित ज्यूलर्स और श्री नाथ ज्यूलर्स की दूकान में से करीब 50 लाख रुपए का सोना-चांदी चुरा फरार हो गए। यही नहीं वारदात के बाद चोर खाली सेफ को नहर में फेंक गए। चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, वहीं सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है और जाँच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक CCTV में आठ से दस चोर आते दिखाई दिए हैं।
Posted inLatest News
