क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के तहत जालंधर से ढाई किलो आरडीएक्स (IED) और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है।
पुलिस ने दो आरोपियों – गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल यूके-आधारित हैंडलर निशान और आदेश के जरिए संचालित हो रहा था, जिन्हें BKI के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश मिल रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि आतंकी त्योहारी सीजन में पंजाब में कोई बड़ी आतंकी वारदात अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने विस्फोटकों के कब्जे से एक बड़े हमले को रोकने में सफलता हासिल की है।
मामले में अमृतसर के PS SSOC में UAPA और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि वह आईएसआई प्रायोजित आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।