क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह विर्क, पीपीएस ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार और माननीय डीजीपी के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआईए स्टाफ जालंधर देहात की टीम ने 55 ग्राम स्मैक बरामद की है।
यह कार्रवाई रेलवे क्रॉसिंग मैहतपुर रोड, नकोदर पर की। एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने पीछा कर शाहकोट के पास पकड़ लिया। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी में डैशबोर्ड से 55 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी हरमेश सिंह उर्फ मेशी निवासी गांव बूट, थाना सुभानपुर, जिला कपूरथला की पहचान कर ली गई है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे नामजद कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।