क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर, शहर में लूटपाट के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने लूट की कई वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को तेजधार हथियारों और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजैब सिंह ने बताया कि एएसआई कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे, तभी विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति प्रवासी श्रमिकों को तेजधार हथियारों से डरा-धमका कर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मुखबिर की जानकारी के अनुसार, आरोपी कुलदीप पुत्र हरि राम, सुधीर पुत्र अर्जुन (दोनों निवासी सुदामा विहार, जालंधर) और सूरज पुत्र सत नारायण (निवासी अवतार नगर, जालंधर) मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लसपर सवार होकर घूम रहे थे और वारदात की फिराक में थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चीमा चौक से मॉडल टाउन की ओर जा रहे संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक दातर, एक कृपाण और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन आरोपियों ने 3 अक्तूबर 2025 की रात को आयकर कॉलोनी, बसंत बिहार रोड के पास प्रवासी श्रमिकों से तेजधार हथियार दिखाकर पैसे लूटे थे।
आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। पुलिस टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी पर्दाफाश किया जा सके।