क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल. जालंधर: पुलिस आयुक्त जालंधर श्री धनप्रीत कौर, आईपीएस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी की पहचान परमजीत उर्फ पम्मा, पुत्र कृष्ण लाल, निवासी मकान संख्या एल-12, प्रताप नगर, बूटा पिंड, जालंधर और विजय कुमार, पुत्र प्यारा लाल, निवासी खुरला किंगरा, साईं मंदिर के पास, जालंधर के रूप में हुई है।
थाना डिवीजन नंबर 6 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मॉडल टाउन मार्केट में गश्त और तलाशी पर मौजूद थी, तभी उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि परमजीत उर्फ पम्मा और विजय कुमार नाम के व्यक्ति डेरा सतकरतार के पीछे मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस ने तुरंत छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परमजीत उर्फ पम्मा और विजय कुमार के पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध थाना डिवीजन संख्या 6, जालंधर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।