क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मोहाली जिले के खरड़ में 19 वर्षीय युवक शिवांग राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला था और बीसीए का छात्र था। वारदात शराब पार्टी के बाद हुई, जिसमें पुरानी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है।
मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैरी (निवासी जिला ऊना) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया गया कि शिवांग कंप्यूटर कोचिंग के लिए जून 2025 में खरड़ आया था और आरोपी के साथ किराए पर रहता था।