क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब की अमृतसर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस एजेंसी विंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हथियार और मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर नशा मंगवाता था और इसी नशे की आड़ में पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने के इरादे से हथियार भी भेज रही थीं।
डीजीपी गौरव यादव द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में पाकिस्तान से जुड़े एक तस्करी समूह के दो सदस्य — गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह, जो तरनतारन के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन, 5 आधुनिक पिस्तौलें और कई मैगजीन बरामद की गई हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान से मिले निर्देशों पर अवैध सामान की तस्करी करते थे। जब्त किए गए हथियारों का उपयोग पंजाब में अपराध और गुंडागर्दी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाना था। इस संबंध में एसएसओसी थाना अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसियां लगातार पंजाब का माहौल अस्थिर करने की कोशिश में लगी हुई हैं। हाल के महीनों में पाकिस्तान से भेजी जा रही नशे की खेपों के साथ हथियार भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल त्योहारों के मौसम में राज्य की शांति भंग करने के लिए किया जा सकता है।