जालंधर में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मुस्लिम संगठन पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र देने जा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी सवार ने जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
तनाव बढ़ने पर हिंदू संगठनों ने प्रेस क्लब चौक और फिर BMC चौक पर जाम लगाया। मौके पर पहुंचे भाजपा व शिवसेना नेताओं की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हालात काबू में करने के लिए DCP नरेश डोगरा व ACP संदीप शर्मा पहुंचे। पुलिस ने मुस्लिम संगठन के अयूब खान, नमीन खान सहित 4 लोगों पर केस दर्ज किया। हिंदू संगठनों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।