क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल जोशी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब पार्टी प्रभारी भूपेश बघेल, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और सांसद गुरजीत सिंह औजला समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद रहीं।
अनिल जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें तरनतारन से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। तरनतारन से जुड़े अनिल जोशी ने कल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी।