क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात के थाना गोराया की पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के साथ 04 नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है । यह चारों आरोपी दो ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्राली में अफीम छिपा कर ला रहे थे। जिन्हे पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर काबू कर इनके कब्जे से 63 किलोग्राम अफीम बरामद की है।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवे से अफीम की बड़ी खेप ट्रांसफर हो रही है। थाना गोराया के प्रभारी सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी सहित कमालपुर गेट जीटी रोड गोराया के पास नाकाबंदी की और इस दौरान दो ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राली को रोककर तलाशी ली तो तीनों में से कुल 63 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपीयों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव गिदडी थाना दोराहा लुधियाना, जरनैल सिंह, हरमोहन सिंह उर्फ मोहन निवासी गांव मानकी थाना समराला लुधियाना और जगजीत सिंह उर्फ जीता निवासी गांव गिडदी थाना दोराहा लुधियाना के रूप में हुई हैं
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी मणिपुर से चाय पत्ती में अफीम छुपाकर अमृतसर में सप्लाई करने वाले थे। उक्त चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की पुछताछ के लिए इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।