क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की शुरुआत हो गई है। DGP गौरव यादव ने इसका उद्घाटन पुलिस लाइन में शाम 4 बजे किया। पहले दिन ट्रायल के दौरान 15 लोगों के ई-चालान काटे गए।
30 सितंबर से सिस्टम तीन फेज में लागू होगा। पहले फेज में रेड लाइट जंप, रॉन्ग ड्राइविंग/पार्किंग और ज़ेब्रा लाइन क्रॉस करने पर चालान कटेगा। हेलमेट और सीट बेल्ट के नियम बाद में जोड़े जाएंगे।
शहर के 13 प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर 142 हाई-रेजोल्यूशन कैमरे, 102 नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे, 40 रेड लाइट वॉयलेशन कैमरे, 83 बुलेट कैमरे, 4 पीटीजेड कैमरे और 16 स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं।
मोहाली के बाद जालंधर पंजाब का दूसरा शहर है जहां यह सिस्टम लागू किया गया है। सफलता के बाद इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।