क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में पाकिस्तान की दखलअंदाजी बढ़ गई है। ISI के प्रयासों को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर में सुरक्षा का जायजा लेते हुए बताया कि राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें 7 बीएसएफ और 50 पंजाब पुलिस की कंपनियां शामिल हैं।
हर बॉर्डर जिले में बीएसएफ की 1-1 कंपनी तैनात की गई है। पंजाब पुलिस, एजीटीएफ, काउंटर इंटेलिजेंस और बीएसएफ मिलकर चैकिंग अभियान तेज कर रही हैं। सितंबर में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए 78 हथियार बरामद किए गए, जिनमें फिरोजपुर से 27, फाजिल्का से 21 और अमृतसर से 29 पिस्टल जब्त की गईं।
बाढ़ के बाद से बॉर्डर सुरक्षा और सख्त की गई है। पठानकोट में घुसपैठ के संभावित पॉइंट्स की पहचान कर वहां भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पाकिस्तान का मकसद ड्रग्स और हथियार भेजकर पंजाब का माहौल बिगाड़ना है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उसे नाकाम करने में जुटी हैं।