क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के पठानकोट में बाढ़ के दौरान माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूटने के मामले में सिंचाई विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। जल संसाधन विभाग ने XEN नितिन सूद, SDO अरुण कुमार और JE सचिन ठाकुर को 15 सितंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। केंद्र सरकार की टीम ने भी हालात का जायजा लिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, और भी अधिकारियों पर कार्रवाई संभव है।

Posted inPunjab