क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, अमृतसर के थाना ए-डिवीजन में तैनात एएसआई तलविंदर सिंह को विजिलेंस टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर की गई, जो एक होटल की देखभाल करता था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, पुलिस ने होटल के खिलाफ केस दर्ज कर मोबाइल और डीवीआर जब्त कर लिए थे।
इन्हें वापस दिलाने के बदले एएसआई ने 50 हजार की मांग की, जो बाद में 30 हजार में तय हुई। आरोपी पहले ही 16 हजार रुपए ले चुका था। शेष राशि किश्तों में मांग रहा था। जांच के बाद विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में एएसआई को 5 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।