क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल,अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू में हुई गैंगवार के मुख्य आरोपी सुधांशु शर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। जानकारी मुताबिक पुलिस आरोपी को पहले गिरफ्तार करके मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए लाइ थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार रात करीब 1 बजे बाइक सवार 5-6 हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में गोल्डन एवेन्यू मेन रोड पर कार सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमे निमिश निवासी सुल्तानविंड रोड की मौके पर ही मौत हो गई थी। सुधांशु शर्मा इस हमहामले का मुख्य आरोपी था।
वारदात के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें रजत उर्फ बब्बर(19) निवासी न्यू नेहरू कॉलोनी मजीठा रोड, आदित्य कुमार(19) निवासी डीएस एस्टेट अमृतसर ग्रामीण और सुधांशु शर्मा (23) उर्फ ब्राह्मण निवासी मजीठा रोड को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सुधांशु शर्मा के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।