क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान किया।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त, आपदा राहत कोष (SDRF) की दूसरी किस्त, और PMNRF से सहायता देने का भी निर्देश दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त घरों और स्कूलों की जियो-टैगिंग की जाएगी, ताकि समय पर राहत पहुंच सके।
पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना जताई और NDRF, SDRF व स्वयंसेवकों के राहत कार्यों की सराहना की। साथ ही, पशुधन के लिए मिनी किट्स और बिजली कनेक्शन विहीन किसानों को विशेष सहायता देने की बात भी कही।
केंद्र सरकार ने नुकसान के मूल्यांकन के लिए पहले ही केंद्रीय टीमों को हिमाचल भेज दिया है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे और सहायता दी जाएगी।