क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में लगातार युवाओं का प्रदर्शन जारी है। अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता गहराती जा रही है। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर हमला कर आगजनी और तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के हिल्टन होटल पर हमला किया और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पहले होटल की कांच की दीवारों पर पत्थर फेंके और फिर मुख्य द्वार तोड़कर अंदर घुस गए। पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या के कारण हालात काबू में करना मुश्किल हो गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी नेता प्रचंड के घरों पर भी हमले हुए। गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री समेत कुल पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।
बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री ओली इलाज के नाम पर दुबई रवाना होने की तैयारी में हैं और उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है।
इस बीच, पीएम ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कर्फ्यू और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हिंसा का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।