मोहाली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर का अपहरण और हत्या में खुलासा

मोहाली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर का अपहरण और हत्या में खुलासा

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल:  मोहाली पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का खुलासा टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार के अपहरण और हत्या के मामले से हुआ। अनिल, जो नयागांव का रहने वाला था, शुक्रवार रात सवारी लेने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अनिल के अपहरण और हत्या की बात कबूलते हुए उसके शव का सुराग दिया। युवक का शव मोहाली से बरामद हुआ है, जबकि उसकी कार एक अन्य जिले से जब्त की गई है।

पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई .32 बोर पिस्तौल भी बरामद की। मुख्य आरोपी साहिल बशीर पहले से ही यूएपीए और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था। उसका भाई एजाज अहमद भी पहले हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को जैश-ए-मोहम्मद का ओवरग्राउंड वर्कर बताया जा रहा है।

अनिल ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे आखिरी बार घर फोन किया था। उसने बताया था कि वह खरड़ से सवारी लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है और यह उसकी दिन की आखिरी बुकिंग होगी। इसके बाद वह सीधे घर लौटकर खाना खाएगा। लेकिन उसके बाद परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ और मोबाइल फोन भी बंद आ गया।

जब अनिल का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में रात 11:45 बजे उसकी कार कुराली टोल प्लाजा से गुजरती दिखी। फुटेज में कार कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था, जबकि बगल वाली सीट पर दूसरा युवक बैठा था। चालक ने काले कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था।

इसके बाद कार रात 12:03 बजे रोपड़ की ओर के टोल प्लाजा और करीब 1:02 बजे बहराम टोल प्लाजा से गुजरती दिखाई दी। स्थानीय लोगों के अनुसार कुराली से बहराम टोल तक का सफर आमतौर पर 40–45 मिनट का होता है, लेकिन कार को लगभग 1 घंटा लगा। परिवार को आशंका है कि इस दौरान करीब 15 मिनट कार रोककर अनिल के साथ वारदात की गई। पुलिस अब आरोपियों के आतंकी संगठन से गहरे नेटवर्क और हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *