“क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल “ नव वर्ष के पहले ही दिन महानगर जालंधर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जहां कपूरथला रोड बस्ती बावा खेल नहर के पास डीएसपी की लाश मिलने से इलाके में दहशत का महौल बना गया। शव के पास से पुलिस को एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। जानकारी अनुसार क्राइम सीन पर पुलिस पहुंच गई है और जाँच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दलबीर सिंह देयोल के रूप में हुई है। मूल रूप से दयोल संगरूर के गांव लद्धा कोठी का रहने वाला है। पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में बतौर DSP देयोल की तैनाती थी। फिलहाल उनकी मृत्यु के कारणों का मालूम नहीं लगा है।

Posted inJalandhar