क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह पुलिस ने उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था और थाने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
हमले के बाद विधायक और उनके साथी दो गाड़ियों – एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा किया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने व्यापक नाकेबंदी कर दी है।

