क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, यहां तक कि पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी, मॉडल टाउन, पीपीआर मार्केट और आर्दश नगर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। बेसमेंट में बनी दुकानों में पानी घुसने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं स्टेशन से सटा दोमोरिया पुल भी पानी में डूब गया है। वहां से गुजर रही बस भी पानी में फंस गई।
इस बीच, जालंधर रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से शॉर्ट सर्किट हुआ और 23 साल से रेलवे में कार्यरत कर्मचारी पुरषोतम कुमार (निवासी ब्यास पिंड) की मौत हो गई।
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं। बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने वॉट्सऐप नंबर 9646-222-555 जारी किया है, जिस पर लोग अपने पते और स्थान के साथ संदेश भेजकर मदद मांग सकते हैं।