क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। पठानकोट स्थित माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूट गया है, जिससे डैम का पानी सीधे रावी नदी में बह रहा है। इस गेट के टूटने के दौरान वहां मरम्मत कार्य में जुटे लगभग 50 लोग अचानक पानी में फंस गए।
पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर अदित्य उप्पल ने जानकारी दी कि फ्लड गेट की मरम्मत का कार्य चल रहा था और उसी समय यह हादसा हुआ। गेट टूटने की वजह से मरम्मत में लगे सभी लोग वहीं पर फंस गए।
प्रशासन की ओर से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें हेलिकॉप्टर की मदद से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।