जालंधर
Jalandhar Range DIG Naveen Singla held a meeting

जालंधर रेंज डीआईजी नवीन सिंगला ने की बैठक, नशा व अपराध के विरुद्ध सख्त आदेश

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नशा, अपराध व भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उद्देश्य से डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में नशाखोरी के खिलाफ चल रही मुहिम की समीक्षा करना, अपराध रोकथाम के लिए नई रणनीति तैयार करना और पुलिस के कार्य में नया उत्साह भरना था।

डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, इसलिए इसके विरुद्ध जनता का सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं। इसके अलावा थानों को प्रतिदिन गश्त बढ़ाने, आम लोगों से सीधा संपर्क बनाने और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश भी जारी किए।

इस अवसर पर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, एसपी इन्वेस्टिगेशन सरबजीत राय, एसपी परमिंदर सिंह हीर, एसपी हेडक्वार्टर मंजीत कौर समेत जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *