क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की खेप मंगवाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गुरु की वडाली छेहर्टा निवासी अमित सिंह को काबू कर उसके पास से 5 ग्लॉक पिस्टल, 4 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस नेटवर्क का मकसद पंजाब में शांति भंग करना और अपराध बढ़ाना था। विशेष टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों का मानना है कि समय रहते हुई इस कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।
जांच में पता चला है कि आरोपी अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के साथ पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था और सीमा पार से हथियारों की खेप मंगवाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।