क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :पुलिस आयुक्त जालंधर ने शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए, थाना डिवीजन नंबर 7 जालंधर की पुलिस टीम ने अर्बन एस्टेट फेज-2 स्थित मोर सुपर मार्केट स्टोर के सामने हुई गोलीबारी की घटना में तीन व्यक्तियों की पहचान कर उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए, पुलिस आयुक्त जालंधर श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि किडनी अस्पताल जालंधर में डॉक्टर डॉ. राहुल सूद निवासी जालंधर हाइट्स-2, की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 7 जालंधर में मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने बताया कि 19.08.2025 को, तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला करने के प्रयास में मोर सुपर मार्केट स्टोर के सामने गोली चलाई।
इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जाँच शुरू की, सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी सहायता और अन्य संसाधनों की मदद से घटना में शामिल तीन व्यक्तियों की पहचान की गई। इनमें से एक आरोपी सत्य नारायण पुत्र छोटे राम, वर्तमान निवासी मकान नंबर 236, राम सिंह का अहाता, इंडस्ट्री एरिया, थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर को पुलिस पार्टी ने दिनांक 24.08.2025 को अयोध्या, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, जालंधर में पेश किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।