क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 65 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
भल्ला ने अपनी अनूठी कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों से पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी को नई ऊंचाई दी। ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जिंद जान’, ‘बैंड बाजे’ और कई फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया।
उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में गहरा शोक है। जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा।

Posted inPunjab