क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने लाठीमार मोहल्ला में 5 अगस्त को हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझा ली है। इस केस में पुलिस ने अमन पासवान, राघव मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। डिवीजन नंबर 8 की टीम ने अमन पासवान से एक देसी पिस्तौल बरामद की है।
घटना में घायल राहुल के पारिवारिक मेंबरों के बयान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि वारदात के समय कुलविंदर सिंह भी मौजूद था, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अमन पासवान के खिलाफ पहले भी केस दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि पूछताछ में अन्य खुलासे हो सकें।