पंजाब में स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक IED बरामद किया गया, जिसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी रिंदा और लखबीर लांडा द्वारा हमले की साजिश के तहत भेजा गया था।
पुलिस ने IED को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित स्थान पर नियंत्रित विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। इस मामले में थाना सरहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
DGP गौरव यादव ने कहा कि राज्य से आतंकी और आपराधिक नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्य साजिशकर्ता हरविंदर सिंह रिंदा तरनतारन का रहने वाला है, जो नेपाल के रास्ते फर्जी पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया था और ISI के समर्थन से BKI के लिए काम कर रहा है। रिंदा पर मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और कई अन्य स्थानों पर हमले करवाने के आरोप हैं।