क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के मोहाली स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय आसिफ खान और देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है,
हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री में सिलेंडर लोड किए जा रहे थे। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और फैक्ट्री की छत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। सिलेंडर के टुकड़े एक किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। DSP हरसिमरन बल ने मौतों की पुष्टि की है। मौके पर मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस, डिप्टी मेयर कुलजीत बेदी और एसडीएम दमनप्रीत कौर ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।