पंजाब: पटियाला के घग्गा में थर्ड डिग्री टॉर्चर मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलबीर सिंह को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई 26 जून को दो युवकों के साथ थाने में की गई मारपीट व करंट देने के आरोपों के चलते की गई है। शिकायतकर्ता वरिंदर कौर ने दोनों युवकों हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पर जमीन को लेकर मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने हरप्रीत को गिरफ्तार किया, जिसने थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया। मेडिकल में चोटों की पुष्टि होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अदालत के निर्देशों के बाद दोनों पुलिस अफसरों पर थाना घग्गा में केस दर्ज हुआ है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Posted inPunjab