क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात के थाना मेहतपुर की पुलिस पार्टी ने हेरोइन और नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
उप-मंडल शाहकोट के पुलिस उपाधीक्षक ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में, पुलिस स्टेशन मैहतपुर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, एसआई कश्मीर सिंह के साथ एक पुलिस पार्टी ने पुलिस स्टेशन मैहतपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कासो अभियान चलाया है।
नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 01 युवक जसपाल सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव बूटे दिया छन्ना, पुलिस थाना मैहतपुर को 3 ग्राम हेरोइन, 20 नशीली गोलियां तथा 21,500 रुपये की भारतीय मुद्रा सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है कि ये सामान किस माध्यम से, कहां से और कैसे लाया गया। उन्हें भी इस मामले में नामजद किया जाएगा और उनकी संपत्ति आदि का भी सत्यापन किया जा रहा है। title for this news