बिग बॉस OTT सीजन 3 की कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने मां काली के वेश में वीडियो बनाकर हुए विवाद के बाद पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर सार्वजनिक माफी मांगी।
शिवसेना हिंद ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया और 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दी थी। राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद के अनुसार, मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया।
पायल ने सफाई में कहा कि उनकी बेटी मां काली की बड़ी भक्त है, इसलिए उन्होंने वही लुक क्रिएट किया था, पर अब उन्हें अपनी गलती का एहसास है। उन्होंने बताया कि वीडियो 3 महीने पहले ही डिलीट कर दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसे आगे शेयर कर दिया।
पायल ने कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगी और सभी संगठनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी।