क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: जालंधर जिले के फिल्लौर क्षेत्र के समीप समरारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान ने अपने खेत में कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु (लड़का) का शव देखा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी ने जन्म के तुरंत बाद ही नवजात की हत्या कर दी और शव को कपड़े में लपेटकर खेत में फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आपरा पुलिस चौकी से एसआई निर्मल सिंह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल, फिल्लौर की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है।
घटना की जानकारी देने वाले किसान ने बताया कि वह सुबह खेत में काम करने जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक कपड़े का गट्ठर खेत में पड़ा हुआ है। जब वह पास गया तो देखा कि उसमें एक नवजात लड़के का शव था, जो पूरी तरह से कपड़े में लिपटा हुआ था और उसकी सांसें बंद थीं।
पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच में जुटी हुई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि शिशु को किसने और क्यों खेत में फेंका। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के गांवों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।