क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब सरकार में विधायक पद से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का ऐलान कर चुकीं आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता अनमोल गगन मान ने अब अपना फैसला बदल लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उनसे पारिवारिक माहौल में मुलाकात की, जिसके बाद अनमोल गगन ने पार्टी का फैसला स्वीकार करते हुए राजनीति में सक्रिय रहने की घोषणा की।
अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि पार्टी ने अनमोल गगन का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से पहले उन्होंने अनमोल से मुलाकात कर पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया, जिसे अनमोल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
अरोड़ा ने लिखा, “अनमोल, अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी।” अब अनमोल गगन पार्टी के साथ पहले की तरह सक्रिय भूमिका में रहेंगी और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को जारी रखेंगी।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि अनमोल गगन पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा जारी रखेंगी और AAP नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगी।