क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के लद्देवाली इलाके में शनिवार तड़के चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को वेल्डिंग सेट से काटकर लाखों रुपये कैश लूट लिया। घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब एटीएम खोलने वाला कर्मचारी मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काली स्प्रे मार दी ताकि उनकी पहचान न हो सके। घटनास्थल से कुछ औजार और सामान बरामद हुआ है।
एटीएम में घटना के समय कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। इलाके के एक डॉक्टर रमिंदर के मुताबिक, पिछले तीन साल से यहां कोई गार्ड तैनात नहीं है। उनके क्लिनिक के सीसीटीवी में आरोपी कार में आते हुए कैद हुए हैं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
थाना रामामंडी पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। पुलिस ने पुनीत नामक व्यक्ति के बयान दर्ज किए हैं, जो एटीएम की देखरेख करता है।