अमृतसर में आज सुबह गुरु की वडाली इलाके में स्थित मान आटा चक्की में बदमाशों ने गोलियां चला दी। चक्की मालिक लखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि हमला नशा तस्कर सुखजीत सिंह मिंटू ने किया। उसने बताया कि वे पहले भी तीन बार उनकी दुकान पर हमला कर चुका है। शनिवार सुबह लगभग 5 बजे मिंटू अपनी कार में आया और चक्की पर दो फायर करने के बाद मौके से फरार हो गया। लखविंदर के मुताबिक, एक पुराने झगड़े की पुलिस जांच में CCTV फुटेज लेने से मिंटू उनसे रंजिश रखने लगा था। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।