पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाटा चौक में एक घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की। इस दौरान एक गोली सीधे दुकान के शीशे में जा लगी, जिससे दुकान को नुकसान पहुंचा।
गोलीबारी के समय दुकान के बाहर या भीतर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना किसी रंजिश या डराने-धमकाने की नीयत से की गई होगी।